Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeखेलनिकहत जरीन ने भारत को बॉक्सिंग में दिलाया तीसरा गोल्ड,  फाइनल में उत्तरी...

निकहत जरीन ने भारत को बॉक्सिंग में दिलाया तीसरा गोल्ड,  फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराया

बॉक्सिंग में निकहत जरीन ने कमाल कर दिया है. निकहत जरीन ने बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया है. निकहत जरीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 48वां मेडल है और बॉक्सिंग में तीसरा गोल्ड मेडल है. निकहत पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए मेडल जीती हैं. 

बॉक्सिंग में भारत को दिलाया एक और गोल्ड मेडल 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 48 पदक जीत चुका है. इसमें 17 स्वर्ण, 12 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल हैं. भारतीय टीम का यह बॉक्सिंग में तीसरा गोल्ड मेडल है. साथ ही ओवरऑल भारत का यह 17वां गोल्ड मेडल रहा.

कौन हैं निकहत जरीन?

निकहत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को तेलंगाना के निजामाबाद में हुआ था. उनके पिता मुहम्मद जमील अहमद और माता परवीन सुल्ताना हैं. निकहत ने 13 साल की उम्र में ही बाक्सिंग ग्लव्स थाम लिए थे. निकहत के पिता का नाम मोहम्मद जमील अहमद और मां का नाम परवीन सुल्ताना है. निकहत के परिवार में उनसे बड़ी दो बहनें और एक छोटी बहन है. चार बेटियों के पिता जमील अहमद सेल्समैन का काम करते हैं और मां गृहणी हैं. जमील अहमद खुद पूर्व फुटबॉलर और क्रिकेटर रह चुके हैं.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें