भवाली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चल रहे अन्तरसदनीय फुटबाल मैच का शुक्रवार को समापन हो गया। जूनियर, मिडिल, सीनियर व बालिका वर्ग में खेले गये फाइनल मुकाबले में अभिमन्यु, सिंह व बालिका वर्ग में ग्रुप बी ने ट्राफी अपने नाम की। वहीं आल राउंडर के तौर पर सिंह सदन विजयी रहा। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि डीएसए के महासचिव अनिल गाड़िया, अवमर्श के निदेशक दीपक आर्या एवं पर्वतारोही सुमित साह द्वारा प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। यह सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने स्वागत किया। फाइनल मैच के बाद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जूनियर मिडिल व सीनियर वर्ग में क्रमशः अंकित प्रियांशु लोकेश एवं बालिका वर्ग में रिद्धि भट्ट के नाम रहा। मुख्य अतिथि अनिल गड़िया ने कैडेट्स के उत्साह एवं उमंग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति को सशक्त बनाता है। परिस्थितियों से लड़ना सीखता है, व्यक्ति में निर्भीकता, वीरता, लीडरशिप, टीम वर्क की भावना के साथ राष्ट्रीयता की भावना को भी प्रबल करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह डंगवाल ने मुख्य अतिथि को उनके बहुमूल्य समय एवं उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, कार्यवाहक वरिष्ठ अध्यापक केएन जोशी, कार्यप्रभारी विकास कोटनाला के साथ सभी विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं कैडेट्स मौजूद रहे।