Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यIPL 2023: गुजरात टाइटन्स को लगा बड़ा झटका! पूरे सीजन से बाहर...

IPL 2023: गुजरात टाइटन्स को लगा बड़ा झटका! पूरे सीजन से बाहर हुआ बड़ा प्लेयर, पढ़ें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं। दरअसल आईपीएल का आगाज शुक्रवार (31 मार्च) को शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ। इसके बाद हुए सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से शिकस्त दी। इसी मैच में केन विलियमसन चोटिल हुए और टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। बता दें कि गुजरात फ्रेंचाइजी ने विलियमसन को 2023 मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। यह घटना मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 13वें ओवर में हुई थी। इस ओवर में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने हवाई शॉट खेला था, जिस पर विलियमसन ने कैच लेने की कोशिश की। बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाने के बावजूद विलियमसन कैच तो नहीं ले पाए, लेकिन टीम के लिए कुछ रन जरूर बचा दिए। मगर इसी दौरान विलियमसन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे। उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाया गया, तब उनकी जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन को मैच में उतारा गया था। सुदर्शन ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी भी की। अब इसी चोट के चलते विलियमसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें