उत्तराखंड के नैनीताल से आज भाजपा के लिए एक बुरा समाचार आया है। नैनीताल भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष आशीष कटियार की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई जिससे नैनीताल भाजपा में शोक लहर व्याप्त है।
खबरों के अनुसार भाजपा युवा नेता आशीष कटियार अपने मित्र ललित के साथ स्कूटी में सवार होकर रामपुर गए थे। उनके परिवार में कोई सदस्य बीमार था इसलिए उन्हें रामपुर दवाई लेने जाना था। सोमवार रात दवाई लेते हुए वापस आते समय उनकी स्कूटी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप मौके पर ही आशीष कटियार की मृत्यु हो गई। हादसे में आशीष के मित्र ललित भी जख्मी हो गए।