चुनावी मौसम में यूं तो अलग-अलग खबरें देखने को ही मिलती हैं जो 5 साल में कभी ना दिखती हों लेकिन पिरान कलियर से भाजपा प्रत्याशी मुन्नीश सैनी (Muneesh Saini) की जुबान ऐसी फिसली की सोशल मीडिया में पार्टी की किरकिरी हो गयी।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है जिसमें पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुन्नीश सैनी (Muneesh Saini) पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए अपने ही क्षेत्र के मतदाताओं को गधा तुल्य बता दिया है।
दरअसल भाजपा नेता से यह पूछा गया था कि वह पहली बार चुनाव में उतर रहे हैं तो उनके सामने क्या चुनौतियां है, इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि वह पहली बार चुनाव में उतर रहे हैं लेकिन उनके देव तुल्य कार्यकर्ता और गधे तुल्य मतदाता उनके साथ हैं। वीडियो देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मतदाताओं को भी वहां कार्यकर्ताओं की तरह देव तुल्य की संज्ञा देने वाले थे लेकिन जल्दबाजी में गधा तुल्य बोल बैठे। अब गलती में ही सही लेकिन बोल तो मुंह से निकल चुके हैं इसके बाद सोशल मीडिया में बेइज्जती होना तो तय है।