Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यखेल जगतः पूर्व कोच रवि शास्त्री का बेबाक बयान! टीम इंडिया को...

खेल जगतः पूर्व कोच रवि शास्त्री का बेबाक बयान! टीम इंडिया को टी-20 में रोहित और विराट से ऊपर आने की जरूरत, तिलक और यशस्वी को आजमाने की सलाह

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बेबाक बयान देते हुए कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अब टेस्ट और वनडे पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवाओं को टी-20 में आजमाना चाहिए। शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि रोहित, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खुद को साबित कर चुके हैं। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मौके देने चाहिये ताकि रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी वनडे और टेस्ट के लिये तरोताजा रहें। उन्होंने कहा कि इतने अनुभव के साथ अब फोकस टेस्ट क्रिकेट पर होना चाहिये। इन्हें अत्यधिक क्रिकेट से बचाकर रखना जरूरी है। यशस्वी, जितेश, तिलक और रिंकू सिंह जैसे युवाओं ने आईपीएल के इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टी20 टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। शास्त्री ने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टी20 श्रृंखला में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिये। चयनकर्ताओं को अभी से इन्हें तैयार करना चाहिये। इंतजार करने की बजाय उनके मौजूदा फॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिये।’’ उन्होंने यह भी कहा कि फ्रेंचाइजी के लिये शीर्षक्रम में खेलने वाले खिलाड़ी को भारत के लिये मध्यक्रम में नहीं उतारना चाहिये। शास्त्री के जाने के बाद वेंकटेश अय्यर के साथ यही हुआ। उन्होंने कहा ,‘‘अगर फ्रेंचाइजी के लिये कोई खिलाड़ी तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता है और आप अचानक उसे छठे नंबर पर उतारते हैं या पारी की शुरूआत करने के लिये कह देते हैं। मेरा मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिये। सही काम के लिये सही व्यक्ति का चयन होना चाहिये।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें