Sunday, April 28, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यखेल जगतः आल राउंडर जडेजा ने रचा इतिहास! टेस्ट क्रिकेट में 250...

खेल जगतः आल राउंडर जडेजा ने रचा इतिहास! टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बने

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को दिल्ली टेस्ट के पहले दिन उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले भारत के 8वें गेंदबाज बन गए। उन्होंने 62वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज अनिल कुंबले के नाम है। रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। दिल्ली टेस्ट में रविंद्र जडेजा को उनके 9वें ओवर में पहली सफलता मिली। इस गेंद से पहले रिवर्स स्विप लगाकर उस्मान ख्वाजा ने चौका जड़ा था। अगली गेंद पर उन्होंने यही शॉट खेला। प्वाइंट के पास खड़े केएल राहुल ने दाईं ओर ड्राइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जडेजा की गेंद पर खूब रन बनाए। उन्होंने 4.44 की इकॉनमी से रन दिए हैं। 9 ओवर में उन्हें 40 रन पड़े। पिछले साल अगस्त में चोटिल होने के बाद रविंद्र जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी। इसके बाद वह 6 महीने से ज्यादा वक्त तक मैदान से दूर रहे। फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनकी वापसी हुई। उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में 7 विकेट झटके। पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटका था। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अर्धशतक जड़ा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें