देहरादून। राजधानी दून में आयोजित खेल महाकुंभ के तहत जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के पांच मुक्केबाजों ने गोल्ड और एक ने सिल्वर मेडल जीता है। बॉक्सिंग चैंपियनशिप में काशीपुर साई के पांच मुक्केबाजों ने गोल्ड और एक ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। बता दें कि 12 फरवरी से 15 फरवरी तक हुए इस चैंपियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें अंडर 17 में 52-54 भारवर्ग में शिवम ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं अंडर 21 में 46-49 भरवर्ग में प्रमोद कुमार ने सिल्वर जबकि 49-52 भारवर्ग में करन सिंह बिष्ट, 60-64 भारवर्ग में हर्षवर्धन जोशी, 64-69 भारवर्ग में नीरज पुजारी और 69-75 भारवर्ग में दिवाकर ने गोल्ड मेडल जीता है।
बॉक्सिंग कोच सिकंदर पटेल और मुकेश बेलवाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाईयां दी। इस दौरान तमाम खेल प्रेमियों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।