Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यआईपीएलः लखनऊ सुपर जायंट्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला आज!...

आईपीएलः लखनऊ सुपर जायंट्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला आज! मैच पर मंडराया बारिश का साया, बारिश और आंधी की आशंका

लखनऊ। आज शाम साढ़े सात बजे लखनऊ सुपर जायंट्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होना है, जिसको लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। हांलाकि इस मैच पर बारिश का साया भी मंडराया हुआ हैं, जिनके चलते क्रिकेट प्रेमियों में निराशा भी छाई हुई है। खबरों की मानें तो लखनऊ में आज सुबह से आसमान में बादल छाए थे। दोपहर बाद पहले तेज आंधी चली और बारिश हुई। सोमवार शाम और मंगलवार यानी 2 मई को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आंधी आने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले 8 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 में से केवल 4 में फतह हासिल की है। इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ तीन मैच खेले हैं। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक एक मैच जीता है। अगर मार्कस स्टोइनिस लखनऊ के लिए नहीं खेल पाते हैं तो यह क्विंटन डिकॉक के लिए वरदान हो सकता है। वह इस सीजन अब तक नहीं खेले हैं। मार्कस स्टोइनिस की गैरमौजूदगी में डिकॉक को उनकी जगह लेने का मौका मिलेगा। उन्हें केएल राहुल के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है। वहीं फॉर्म में चल रहे काइल मेयर्स तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। दूसरी ओर, यह उम्मीद की जाती है कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। फाफ डुप्लेसिस को लखनऊ के खिलाफ मैच में भी ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें