Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यचारधाम यात्राः 6 अप्रैल से शुरू हो सकती है केदारनाथ हेली सेवा...

चारधाम यात्राः 6 अप्रैल से शुरू हो सकती है केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग! प्राधिकरण ने पूरी की तैयारियां, आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी बुकिंग

देहरादून। चारधाम यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शासन-प्रशासन स्तर पर लगातार यात्रा की तैयारियांे की समीक्षा हो रही है। इसी क्रम में केदारनाथ हेली सेवा के टिकटो की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया आगामी 6 अप्रैल से शुरू हो सकती है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने तैयारी पूरी कर दी है। पहले फेज में 24 से 30 अप्रैल तक टिकट बुकिंग की सुविधा होगी। पहली बार केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी। इसके लिए आईआरसीटीसी ने वेबसाइट का ट्रायल शुरू कर दिया है। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हैलीपैड से नौ कंपनियों के माध्यम से केदारनाथ हेली सेवा संचालित की जाएगी। शुरूआत में टिकटों की बुकिंग के लिए 24 से 30 अप्रैल तक ही पोर्टल खुलेगा। इसके बाद फिर टिकटों की बुकिंग के लिए दूसरा फेज निर्धारित किया जाएगा। बता दें कि 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। बीते वर्ष भी लगभग 1.36 लाख तीर्थयात्री हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचे थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें