Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यनैनीताल: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित!...

नैनीताल: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित! अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत

नैनीताल। उत्तराखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘दि एनाटॉमी ऑफ साइंटिफिक पेपर राइटिंग’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पांडे एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. हरीश चंद्र बिष्ट, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. एके पालीवाल, प्रो. हरिश्चंद्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. कमल पांडे, प्रो. पालीवाल एवं प्रो. हरिश्चंद्र ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. पांडे ने आज के विषय पर विस्तृत चर्चा की तथा पेपर राइटिंग के मुख्य बिंदुओं को बताया। संचालन विज्ञान लोकप्रियकरण समिति के समन्वयक डॉ. भारत पांडे एवं डॉ. तरुण सक्सेना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में तकनीकी सत्र शुरू हुआ, जिसमें प्रो. हरीश सिंह बिष्ट ने पेपर राइटिंग की रूपरेखा, एथिक्स एवं शोध के तुलनात्मक दृष्टिकोण को विस्तृत रूप से बताया व अच्छे रिसर्च पेपर की महत्ता बताई। प्रो. राजीव उपाध्याय ने रिसर्च के संबंध में पहले अपने शोध अनुभवों को साझा किया तथा शोध शीर्षक चयन, शोध पत्र लेखन में होने वाली त्रुटियों एवं उनके निवारण को समझाया। कार्यशाला समन्वयक प्रो. पालीवाल ने शोधपत्र लेखन से संबंधित अपने कार्य व विचार साझा किए। प्रो. हरिश्चंद्र ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आए हुए अतिथियों, वक्ताओं, महाविद्यालय के प्राचार्य, वरिष्ठ प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं व छात्रसंघ पदाधिकारियों का आभार जताया। इस मौके पर डॉ. भारत पांडे, डॉ. चंद्रपाल, डॉ. रवीश त्रिपाठी, डॉ. दीपक दुर्गापाल, डॉ. दीपमाला, डॉ. राघवेंद्र मिश्रा, प्रो. मनोज पांडे, प्रो. पूनम रौतेला, डॉ. कमला बोरा, डॉ. अपर्णा सिंह, डॉ. पूनम साह, प्रो. केके पांडे आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें