Friday, July 26, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यबड़ी खबरः केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का उत्तराखण्ड दौरा! आईटीबीपी के जवानों...

बड़ी खबरः केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का उत्तराखण्ड दौरा! आईटीबीपी के जवानों से की मुलाकात, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

देहरादून। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया उत्तराखण्ड दौरे पर हैं। उन्होंने चमोली के मलारी बेस कैंप में आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान कैंप में रूकने के बाद वह आज जोशीमठ नरसिंह मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया। खबरों की मानें तो मलारी भ्रमण के उपरांत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री वापस देहरादून पहुंचेंगे। जहां पर वह मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसके अंतर्गत दून मेडिकल कॉलेज के 500 बेड क्षमता के अस्पताल तथा ईसीआरपी-2 एवं प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंस्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के अंतर्गत तीन जनपदों श्रीनगर (पौड़ी), रूद्रप्रयाग व नैनीताल हेतु स्वीकृत 50-50 बेड के तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास शामिल है। करीब तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें