Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखण्डः 8 अप्रैल से शुरू होगा भाजपा का प्रशिक्षण शिविर! मोदी समेत...

उत्तराखण्डः 8 अप्रैल से शुरू होगा भाजपा का प्रशिक्षण शिविर! मोदी समेत कई दिग्गज नेता विधायकों को पढ़ायेंगे राजनीतिक पाठ, प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने शाह से मांगा समय

देहरादून। उत्तराखण्ड में भाजपा भाजपा द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें विधायकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। तीन दिवसीय शिविर आठ अप्रैल से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अन्य केंद्रीय नेता वर्चुअल माध्यम से विधायकों को सांगठनिक, राजनीतिक और चुनाव प्रबंधन के पाठ पढ़ाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार में शाह से मिलकर विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के लिए समय मांगा है। सभी केंद्रीय नेताओं को निमंत्रण देने के लिए वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि पार्टी ने आठ, नौ व 10 अप्रैल को प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि तय की है, लेकिन केंद्रीय नेताओं से समय प्राप्त होने के बाद इसमें बदलाव संभव है। उन्होंने कहा कि वह नई दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर उनसे प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में विधायकों का मार्गदर्शन करने का अनुरोध करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य प्रमुख नेताओं से समय लेने का प्रयास होगा। तीन दिवसीय प्रशिक्षण पाठशाला में भाजपा विधायकों को जनप्रतनिधित्व अधिनियम, विधायकों के अधिकार एवं कर्तव्य, सरकार और संगठन के संबंध, सांगठनिक प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में विधायकों की भूमिका, केंद्रीय और राज्य सरकार की नीतियां, कार्यक्रम और लोक कल्याण से जुड़े निर्णय समेत कई अन्य विषय होंगे, जिनके बारे में केंद्रीय नेता अपना मार्गदर्शन देंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें