Friday, April 19, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यबड़ी खबरः नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ से मिले पीएम मोदी! द्विपक्षीय बैठक...

बड़ी खबरः नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ से मिले पीएम मोदी! द्विपक्षीय बैठक शुरू, ऊर्जा-व्यापार समेत तमाम मुद्दों पर हो रही चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पीएम ऊर्जा, व्यापार, कनेक्टिविटी और अन्य क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में बात कर रहे हैं। बता दें कि ‘प्रचंड’ भारत की चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार दोपहर दिल्ली पहुंचे। दिसंबर 2022 में शीर्ष पद संभालने के बाद विदेश में उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा। क्षेत्र में अपने समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में नेपाल भारत के लिए महत्वपूर्ण है, और दोनों देशों के नेताओं ने अक्सर सदियों पुराने ‘रोटी बेटी’ के रिश्ते को नोट किया है। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रचंड के बीच चर्चा का फोकस भारत और नेपाल के बीच सभ्यतागत संबंधों को बदलने के लिए कनेक्टिविटी, अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर होने की उम्मीद है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें