Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यबिग ब्रेकिंगः मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग! गृहमंत्री शाह ने...

बिग ब्रेकिंगः मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग! गृहमंत्री शाह ने किया बड़ा ऐलान, पीड़ितों को मिलेगी 10 लाख की मदद

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर हिंसा को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान गृहमंत्री शाह ने कहा कि मणिपुर हिंसा की जांच न्यायिक आयोग और सीबीआई की स्पेशल टीम द्वारा की जायेगी। आयोग की अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस करेंगे। इसके साथ ही पीड़ितों के लिए 10 लाख रुपये की राहत राशि का भी केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया है। गृह मंत्री मंगलवार से मणिपुर की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। राज्य में जारी जातीय संघर्ष के बीच शांति बहाली के अपने प्रयासों के तहत उन्होंने कहा कि कल से मणिपुर में पुलिस कॉम्बिंग शुरू होगी। उन्होंने कहा कि जिनके पास हथियार हैं वो जमा करा दें। उन्होंने कहा कि कॉम्बिंग के दौरान अगर हथियार मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, राज्य में शांति समिति का भी गठन किया जाएगा। अमित शाह ने पीड़ितों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है, जो केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देंगी। उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये राज्य और 5 लाख रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह राहत राशि डीबीटी के जरिए पीड़ितों के खाते में पहुंचाए जाएंगे। इसके साथ ही अमित शाह ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की सलाह दी है। उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर में हिंसा के जितने भी मामले दर्ज किए गए हैं उनमें से 6 मामलों की जांच सीबीआई करेगी। उन्होंने कहा कि इनमें एक मामला हिंसा की साजिश का भी है। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि सीबीआई द्वारा इन मामलों की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें