Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यबड़ी खबरः बालासोर रेल हादसे में मरने वाले 119 लोगों को दिया...

बड़ी खबरः बालासोर रेल हादसे में मरने वाले 119 लोगों को दिया जा चुका है मुआवजा! राहत राशि पहुंचाने के लिए रेलवे ने शुरू की खास सुविधा, हेल्प डेस्क भी बनाए

नई दिल्ली। ओड़िशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में मरने वाले 119 लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है। अब तक तकरीबन साढ़े पांच सौ लोगों को सहायता राशि मुहैया कराई गई है, जिनमें मृतक और घायल शामिल हैं। इसके साथ ही पीड़ितों को राहत राशि पहुंचाने के लिए खास सुविधा भी शुरू की गई है। जगह-जगह पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर संपर्क कर पीड़ित परिवार राहत राशि प्राप्त कर सकते हैं। बालासोर में दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि अब तक 531 लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है, जिसमें 15.6 करोड़ का अभी तक भुगतान किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों को मुआवजा दिया गया है, उनमें सामान्य चोट वाले 303, गंभीर रूप से घायल होने वाले 109 और 119 शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से हम यह भी कहना चाहते हैं कि जो भी रेल हादसे का शिकार हुए या किसी के परिवार के सदस्य घायल हुए या किसी की मौत हो गई, उनको मुआवजा देने के लिए खास सुविधा शुरू की गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें