Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यनैनीतालः रामनगर के ललितपुर गांव में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर! लोगों...

नैनीतालः रामनगर के ललितपुर गांव में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर! लोगों को बताए उनके अधिकार, समस्याओं का किया समाधान

नैनीताल। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशों एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी द्वारा आज नालसा (आदिवासी अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन) योजना, 2015 के दृष्टिगत स्थान ग्राम ललितपुर, रामनगर जिला नैनीताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर में पशुपालन विभाग से संदीप तिवरी, विद्युत विभाग से अनु चौहान एवं राजेश बिष्ट, राजस्व विभाग से हरीश यादव एवं रंजना, समाज कल्याण विभाग से जसवीर सिंह, पंचायती राज से अनीता आर्या उपस्थित रहे। शिविर के दौरान ग्राम ललितपुर की जनता को उनके अधिकारों एवं दायित्वों से अवगत कराया गया। विभिन्न विभागों से आये अधिकारीगण द्वारा आदिवासी अधिकारों से संबंधित योजनाओं से जनता को जागरूक किया गया। स्थान ललितपुर के स्थानीय लोगों द्वारा अपनी विद्युत बिल, दिव्यांग कार्ड, पेंशन, निःशुल्क विधिक सहायता संबंधी समस्या शिविर के दौरान पूछी गयी जिनका निदान विभिन्न विभागों से आये अधिकारीण द्वारा किय गया तथा निदान संबंधी प्रकिया से भी जनता को अवगत कराया गया। शिविर के दौरान ग्राम ललितपुर की जनता को जिला नैनीताल में संचालित स्वच्छता अभियान में भी प्रतिभाग करने एवं जिला नैनीताल को स्वच्छ बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा समाज में चल रहे साईबर क्राइम के संबंध में भी जागरूक किया गया तथा जिला नैनीताल में नशा उन्मूलन एवं नशे से पीड़ित व्यक्तियों के पुर्नवास में भी सहयोग करने एवं जिला नैनीताल को नशा मुक्त बनाने में अपने.अपने स्तर से सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूक किया गया। उपरोक्त शिविर का आयोजन पीएलवी जीवन सत्यावली एवं ग्राम प्रधान कमलेश के सहयोग से किया गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें