Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
HomeरोजगारCRPF Recruitment 2022 12 वीं पास...

CRPF Recruitment 2022 12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सीआरपीएफ ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां , संबंधित जानकारी लिंक में..

CRPF Recruitment 2022। फोर्स में नौकरी पाने को इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) के कुल 1458 पदों पर भर्ती निकाली हैं।
इन पद पर आवेदन 04 जनवरी 2023 से शुरु होंगे जबकि आवेदन की अन्तिम तिथि 25 जनवरी 2023 है। इच्छुक अभ्यर्थी सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpfindia.com या crpf.nic.in में लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली भर्ती
सीआरपीएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्सटेबल के कुल 1458 पदों पर भर्ती निकाली हैं।इनमें से 143 पद एएसआई (स्टेनो) के हैं और 1315 पद हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रिलयल) के हैं।

शैक्षिक योग्यता
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10 + 2 पैटर्न से बारहवीं पास की हो। अगर आयु सीमा की बात की जाए तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है। आयु की गणना 25 जनवरी 2023 से की जाएगी।आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।हेड कॉन्‍स्‍टेबल पदों के लिए उम्‍मीदवार की 35 शब्‍द प्रतिमिनट अंग्रेजी और 30 शब्‍द प्रतिमिनट हिंदी की टाइप स्‍पीड होनी चाहिए। वहीं स्‍टेनो पदों के लिए 80 शब्‍द प्रतिमिनट- 10 मिनट का डिक्‍टेशन तथा हिंदी-अंग्रेजी में ट्रांस्‍क्रिप्‍शन आना चाहिए।

वेतन
इन रिक्तियों के लिए सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के अनुसार है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट को पे लेवल 5 के हिसाब से महीने के 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी मिलेगी । वहीं हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) पद पर सेलेक्ट होने पर लेवल 4 के हिसाब से 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी मिल सकती है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें