Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल–उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग...

नैनीताल–उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सुहैल शेख पहले, अनस दूसरे तो यतीन्द्र सिंह रहें तीसरे

नैनीताल। उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को मल्लीताल स्थित शैले हॉल में किया गया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डीआईजी कुमाऊँ डॉ.नीलेश आनंद भरणे व विशिष्ट अतिथि मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा, विमल चौधरी, बलवंत सिंह बिष्ट रहें।
उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के महासचिव कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग पदक विजेता मुकेश पाल नें इस चैंपियनशिप के बारे में बताया कि ये प्रतियोगिता नैनीताल में लगातार चौथी बार आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों मिस्टर नैनीताल , मिस्टर कुमाऊँ , मेन्स फिजिक उत्तराखंड तथा मिस्टर उत्तराखंड के ख़िताब प्रदान किये गए
वही प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पूर्व मिस्टर इंडिया मुकेश ठाकुर, पूर्व मिस्टर उत्तराखंड हेम चंद्रा और डॉ.मोहित सनवाल रहे।
बता दें की मिस्टर नैनीताल प्रतियोगिता में 15 खिलाड़ियों नें प्रतिभाग किया,जिसमें से सुहैल शेख प्रथम, अनस द्वितीय, यतीन्द्र सिंह तृतीय रहे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा, महासचिव मुकेश पाल, उपसचिव डॉ. मोहित सनवाल,सी o के o जोशी, गिरीश जोशी, दिनेश जोशी, संजय जोशी, सुरेश भंडारी,डॉ नीरज वार्ष्णेय,प्रदीप रौतेला आदि मौजूद रहें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें