Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसौरभ गहरवार ने संभाला रुद्रप्रयाग डीएम का चार्ज! बेहतर स्वास्थ्य सुविधा समेत...

सौरभ गहरवार ने संभाला रुद्रप्रयाग डीएम का चार्ज! बेहतर स्वास्थ्य सुविधा समेत ये हैं प्राथमिकताएं

रुद्रप्रयाग के 27वें जिलाधिकारी के रूप में सौरभ गहरवार ने अपना पदभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, केदारनाथ यात्रा व्यवस्था, पलायन प्रभावित गांवों में काम, चारधाम यात्रा रूट पर व्यवस्थाएं जुटाना आदि बताई हैं।

आईएएस सौरभ गहरवार ने रुद्रप्रयाग के 27वें जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जनपद आगमन पर तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान नवनियुक्त रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा को सरल, सुगम और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराना, उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि बरसात में संवेदनशील और भूस्खलन क्षेत्रों में सड़क मार्ग बाधित होने पर आवाजाही सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन समेत कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही पलायन प्रभावित गांवों में सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित रूप से निराकरण किया जाएगा। सभी अधिकारी समस्याओं को पूरी गंभीरता से लें और उनका तत्काल निस्तारण करें इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए जाएंगे। साथ ही सरकार की हर महत्वाकांक्षी योजना को आम जनता तक पहुंचाने के लिए धरातल पर पूरी मेहनत से काम करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए भी ठोस कार्य योजना तैयार की जाएगी। गौर हो कि सौरभ गहरवार अभी तक टिहरी के जिलाधिकारी का पद संभाल रहे थे। जबकि रुद्रप्रयाग के डीएम मयूर दीक्षित थे बीते एक जून को दोनों जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया गया। इतना ही नहीं ट्रांसफर के बीच उनके इस्तीफे की खबर भी उड़ी। बताया गया कि अचानक तबादले से गहरवार नाराज चल रहे थे। बता दें कि जब सौरभ गहरवार टिहरी के डीएम थे तो उनका डॉक्टर का रूप भी देखने को मिला था। वे कई बार डॉक्टर की भूमिका में नजर आए उन्होंने तमाम अस्पतालों में जाकर खुद व्यवस्थाएं जांची और मरीजों का अल्ट्रासाउंड भी किया। जिसकी वजह से वे जनता के बीच काफी लोकप्रिय अधिकारी बन गए थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें