Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडडेंगू की दस्तक: देहरादून में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू

डेंगू की दस्तक: देहरादून में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू

उत्तराखंड में मॉनसून सीजन के दस्तक के साथ ही देहरादून जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। देहरादून के सिंघल मंडी, रेस्ट कैंप, कुसुम विहार, अजबपुर कलां पथरीबाग और विकास नगर में 6 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। मॉनसून सीजन में डेंगू की रोकथाम को लेकर उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को डेंगू के रोकथाम और नियंत्रण को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मॉनसून सीजन के आते ही डेंगू की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं की गई हैं। यह भी संज्ञान में आ रहा है कि डेंगू के लक्षण लेकर कुछ मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने स्तर से अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी अस्पतालों में जाकर डेंगू रोग की स्थिति और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लें ताकि चिकित्सकीय प्रबंधन में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रह जाए। इसके साथ ही अपने स्तर से जिले में संबंधित अधिकारियों और चिकित्सालय प्रशासन की नियमित समीक्षा की जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि डेंगू रोग के बचाव और नियंत्रण को अनिवार्य रूप से जिले में चलाया जाए। देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में डेंगू की रोकथाम को लेकर बैठक की। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को विद्यालयों में डेंगू और चिकनगुनिया के नियंत्रण और रोकथाम को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा ताकि आम जनमानस को डेंगू से बचाया जा सके।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें