Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बिजली संकट से इन्वेस्टर्स की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! ऊर्जा...

उत्तराखंड में बिजली संकट से इन्वेस्टर्स की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! ऊर्जा संकट बड़े निवेश की बड़ी चुनौंती

उत्तराखंड में धामी सरकार इन दिनों निवेशकों को लुभाने का हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार ने 2 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का लक्ष्य भी तय किया है लेकिन इतने बड़े निवेश के लिए क्या उत्तराखंड तैयार है। विद्युत उत्पादन के मामले में तो ऐसा दिखाई नहीं देता। राज्य में पहले ही बिजली की डिमांड ज्यादा और उत्पादन कम है।

राज्यों में निवेश के लिए निवेशक सरकार से ऐसी कई सुविधाओं की अपेक्षा करता है। जिससे वह आसानी से अपने उद्योग को ना केवल स्थापित कर सके बल्कि समयबद्धता के साथ उत्पादन को भी शुरू कर सके। इसी में से एक उस राज्य की विद्युत उपलब्धता भी है। जिसकी बदौलत निवेशक खुद को स्थापित कर पाता है लेकिन उत्तराखंड में धामी सरकार निवेश के जिस बड़े लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है उसे विद्युत संकट एक बड़ा झटका दे सकता है।

उत्तराखंड को भले ही ऊर्जा प्रदेश कहा जाता हो लेकिन राज्य स्थापना के बाद से ही देवभूमि में ऊर्जा का संकट बढ़ता चला गया। आज स्थिति ये है कि उत्तराखंड अपनी मांग का 50% बिजली उत्पादन नहीं कर पा रहा है। ऐसे में बड़े निवेश को स्थापित करने की स्थिति में निवेशकों को बिजली की उपलब्धता किस फार्मूले से पूरी करवाई जाएगी यह एक बड़ा सवाल है। उद्योगों के लिए सस्ती बिजली सबसे महत्वपूर्ण बिंदुओं में से एक है, लेकिन उत्तराखंड में विद्युत की डिमांड पूरी करना ही मुश्किल हो गया है। लक्ष्य के 25% मैन्युफैक्चरिंग निवेश की स्थिति में भी सैकड़ों मेगावाट बिजली की जरूरत होगी। महंगी बिजली खरीदने के कारण राज्य का ऊर्जा निगम भी कर्ज में डूबा। एक तरफ राज्य में ऊर्जा संकट सामान्य उपभोक्ताओं तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने में भी परेशानी पैदा कर रहा है, तो दूसरी तरफ राज्य सरकार करीब ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य तय करते हुए निवेशकों से एमओयू साइन करवा रही है। हालांकि सभी MOU धरातल पर उतरना नामुमकिन है लेकिन 25% MOU भी अगर धरातल पर उतरते हैं, तो मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े निवेश इंडस्ट्री को बिजली की आपूर्ति करना सरकार के लिए आसान काम नहीं होगा। बड़ी बात यह है कि सरकार में मौजूद अधिकारी 8 दिसंबर को इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम से पहले ही करीब 8000 करोड़ के निवेश को धरातल पर उतरने का दावा कर रहे हैं। यही नहीं 40 से 5 लाख करोड़ तक के निवेश को भी इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम से पहले ही धरातल पर उतरने की भी संभावना व्यक्त की गई है. जिसे एक बड़े निवेश के रूप में देखा जा सकता है।

उत्तराखंड में फिलहाल खुले बाजार से बिजली खरीद कर आम उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंचाई जा रही है। जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान भी ऊर्जा निगम को हो रहा है। दरअसल ऊर्जा निगम आम उपभोक्ता को करीब ₹6 प्रति यूनिट के लिहाज से बिजली उपलब्ध कराता है जबकि खुले बाजार में विद्युत की शॉर्टेज के लिहाज से बिजली के दाम 12 से 15 और ₹20 प्रति यूनिट भी होते हैं। हालांकि 2.5 लाख करोड़ के निवेश के इस प्रयास में मैन्युफैक्चरिंग के अलावा बाकी इंडस्ट्री भी शामिल हैं, लेकिन इन उद्योगों की बिजली की मांग कॉमन है। छोटे हाइड्रो प्रोजेक्ट पर धामी सरकार का फोकस: उत्तराखंड सरकार भी जानती है कि विद्युत संकट के हालात में निवेशकों को राज्य में बुलाना और उन्हें यहां स्थापित करना मुमकिन नहीं है। लिहाजा सरकार विद्युत उत्पादन क्षेत्र में भी कुछ नए लक्ष्य स्थापित करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। इस दौरान विद्युत उत्पादन के सेक्टर में भी निवेशकों को राज्य में आमंत्रित किया जा रहा है। पर्यावरण और सुप्रीम कोर्ट समेत दूसरी तमाम आपत्तियों के चलते बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट्स खड़े करना सरकार के लिए फिलहाल मुमकिन नहीं है। ऐसे में धामी सरकार का फोकस छोटे हाइड्रो प्रोजेक्ट हैं। हालांकि ऐसा ही प्रयास निशंक सरकार में भी किया गया था लेकिन उसी दौरान ऐसी परियोजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई थी। उत्तराखंड सरकार में ऊर्जा और नियोजन सचिव डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि अलकनंदा नदी पर बनने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ वाटर रिसोर्सेज और सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फाइनल निर्णय नहीं लिया गया है। लिहाजा इस पर काम करना मुमकिन नहीं है, लेकिन राज्य अब टोंस नदी पर छोटे प्रोजेक्ट्स और कुमाऊं में मौजूद विभिन्न योजनाओं पर फोकस कर रहा है। उन्होंने कहा कि लखवाड़ प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है। साथ ही छोटे हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के लिए 11 टेंडर भी किये जा चुके हैं। जबकि आने वाले कुछ महीनों में 14 से 15 नए प्रोजेक्ट के लिए टेंडर किए जाएंगे। इसी तरह पंप स्टोरेज प्लांट के लिए जेएसडब्ल्यू ग्रुप की तरफ से 15 हजार करोड़ की परियोजना के लिए सरकार के साथ अनुबंध भी किया गया है। यही नहीं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी सरकार फोकस करते हुए नई परियोजनाओं को शुरू करने का प्रयास कर रही है।

 

 

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें