Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के कार्य में सुस्ती को लेकर बीजेपी...

देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के कार्य में सुस्ती को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने दी सफाई

रिपोर्टर धनराज गर्ग, देहरादून।

देहरादून। राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी का कार्य बड़ी ही जोरों पर चल रहा है जिसके चलते जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं हीला हवाली के चलते स्मार्ट सिटी का कार्य नहीं हो पा रहा है। जिस पर आज बीजेपी के प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने सफाई देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए कई सौ करोड रुपए आवंटित हुआ है, लेकिन कहीं ना कहीं कुछ समस्याएं हमारे सामने आ रही हैं, जिससे कि स्मार्ट सिटी के काम में बाधा आ रही है। जैसा कि 2 साल विश्व युद्ध के रूप में कोरोना काल के रहे। कोरोना काल के चलते इस स्मार्ट सिटी का कार्य मजबूरी में रोकना पड़ा। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि सन 1975 तक के जो भी सीवर की लाइनें हैं या अंडर ग्राउंड पानी की लाइनें हैं या फिर बिजली के कनेक्शन है, उनको समझने में बड़ी दिक्कतें सामने आ रही है क्योंकि यही पता नहीं लग रहा है कि इन लाइनों को कहां से जोड़ना है। इसलिए स्मार्ट सिटी के कार्य में देरी हो रही है, लेकिन स्मार्ट सिटी के कार्य को तेजी से करने की आवश्यकता जरूर है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें