Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकांवड़ मेले की तैयारी बैठक: एडीजी मुरुगेशन ने हरिद्वार में पुलिस बल...

कांवड़ मेले की तैयारी बैठक: एडीजी मुरुगेशन ने हरिद्वार में पुलिस बल को किया ब्रीफ! 33 जोन में बांटा गया मेला क्षेत्र

आगामी कांवड़ मेला 2023 को लेकर हरिद्वार में एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेला 2023 में नियुक्त किए गए पुलिस बल की ब्रीफिंग आयोजित की गई। आईजी रेंज करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी अजय सिंह की मौजूदगी में संपन्न कांवड़ मेला ब्रीफिंग में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट कॉन्स्टेबल सहित कुमाऊं व गढ़वाल रेंज से प्राप्त समस्त फोर्स एवं केन्द्र से प्राप्त अर्द्धसैनिक बल की 6 कंपनी भी सम्मिलित हुई। 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में विभक्त मेला क्षेत्र में सुपर जोन की जिम्मेदारी एएसपी स्तर के अधिकारियों को, जोन की जिम्मेदारी सीओ/इंस्पेक्टर व सेक्टर की जिम्मेदारी एसएचओ/एसओ/एसएसआई स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। साथ ही मेला क्षेत्र में बीडीएस/डॉग स्क्वायड की 5 टीम नियुक्त की गई है। आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु नियुक्त एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की दो टीमें भी राउंड दी क्लॉक मेला क्षेत्र में एक्टिव रहकर हर संदिग्ध व्यक्ति अथवा परिस्थिति से निपटने को आठों पहर तैयार रहेंगी। आईजी रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा कांवड़ मेला 2022 से जुड़े अपने गहरे अनुभव को साझा करते हुए उपस्थित पुलिस बल को आसपास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। एसएसपी अजय सिंह द्वारा मेले में नियुक्त समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि मॉनसून उत्तर भारत में दस्तक दे चुका है जिस कारण कांवड़ यात्रा काल में निरंतर वर्षा होने की संभावना है। बारिश के दौरान भी व्यवस्थाओं को सकुशल लागू करने के लिए सभी पुलिस कर्मी डंडे के साथ ही बरसाती व टॉर्च भी रखें।

सावन महीने में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार को ऋषिकेश में भी पुलिस प्रशासन की अहम बैठक हुई बैठक में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कांवड़ यात्रा में ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ब्रीफ किया। एडीजी ने पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों के साथ मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए साथ ही ट्रैफिक और भीड़ को नियंत्रित करने के टिप्स भी दिए। शनिवार को देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी नवनीत भुल्लर और एसएसपी श्वेता चौबे ने अपने-अपने क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी एडीजी को दी। एडीजी ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित संपन्न कराना पुलिस के लिए चुनौती है। इसे हर हाल में निभाना है. मुख्य रूप से कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ और ट्रैफिक को नियंत्रण करने की जरूरत है। एडीजी ने पुलिस कर्मियों को कांवड़ियों के साथ मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लक्ष्मण झूला, मुनिकीरेती और ऋषिकेश पुलिस को आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए भी निर्देशित किया। बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान राम झूला और जानकी पुल पर वनवे की व्यवस्था रहेगी। पूरे कांवड़ क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस की तैनाती कर दी गई है। 4 जुलाई से सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी संभालेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें