Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeराजनीतिराज्यसभा और चारधाम यात्रा के चलते गैरसैंण विधानसभा सत्र पर संशय

राज्यसभा और चारधाम यात्रा के चलते गैरसैंण विधानसभा सत्र पर संशय

गैरसैंण विधानसभा सत्र को लेकर संशय बना हुआ है माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव देहरादून में होने की वजह से सत्र के तारीखों में बदलाव किया सकता है। साथ ही चारधाम यात्रा को सुचारु रूप से चलाना भी सरकार के लिए चुनौती साबित हो रही है। बावजूद इसके वित्त विभाग ने बजट की पूरी तैयारी ली है। मार्च महीने में लेखानुदान लाने के बाद अब सरकार को वित्तीय वर्ष के लिए बजट लाना है। वित्त विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बजट की पूरी तैयारी हो चुकी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट में जन सुझावों को शामिल करने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में हितधारकों के साथ दो बड़ी बैठकें कर चुके हैं। इन सब तैयारियों के बीच सचिव विधायी एवं संसदीय विभाग ने बजट सत्र आहूत करने के लिए विधानसभा सचिव को व्यवस्था करने के लिए आदेश जारी कर दिया है। लेकिन इन सारी कवायद के बावजूद सत्र के तय तिथि पर आहूत होने को लेकर सस्पेंस बना है। इस सस्पेंस की प्रमुख वजह राज्य सभा का चुनाव माना जा रहा है। राज्य सभा की एक सीट के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल रिटर्निंग ऑफिसर हैं, जबकि संयुक्त सचिव विधानसभा चंद्र गोहन गोस्वामी को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया गया है। इन दोनों ऑफिसर की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है। चुनाव लड़ने की स्थिति में 10 जून को मतदान होगा। यह पूरी प्रक्रिया रिटर्निंग आफिसर होने के नाते विस सचिव को पूरी करनी है। जबकि विधानसभा सत्र के भी वही मुख्य सूत्रधार होते हैं। गैरसैंण में सत्र आहूत न कराए जाने का अनुरोध भी विधानसभा सचिव से किया गया है। बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने चारधाम यात्रा को इसकी मुख्य वजह बताया है। उनका मानना है कि सत्र आहूत करने से चारधाम यात्रा की तैयारियां प्रभावित होंगी, क्योंकि पुलिस और प्रशासनिक तंत्र सत्र की व्यवस्थाओं में व्यस्त हो जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें