Thursday, May 16, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखण्डः मसूरी घूमने आए युवक गहरी खाई में गिरे! रात के घनघोर...

उत्तराखण्डः मसूरी घूमने आए युवक गहरी खाई में गिरे! रात के घनघोर अंधेरे में पुलिस और एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

देहरादून। मसूरी के हाथीपांव मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। यहां माइंस के पास पैर फिसलने से दो युवक खाई में गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दोनों युवकों को बाहर निकाला। इस दौरान गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को खाई से दोनो युवकों को निकालने में खासी परेशानियों का सामना करना पडा। एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल मनोज जोशी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लम्बी धार माइंस के पास 2 युवक खाई में गिरे हुए है जिसको लेकर उनके नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिये रवाना हुई। बताया गया कि खाई में गिरे दोनों युवक सड़क के किनारे चलते हुए अंधेरे में पैर फिसल गए और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए। टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से घायल युवकों तक अपनी पहुंच बनाई तथा दोनों घायलों को रोप स्ट्रैचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। बाद में प्राथमिक उपचार के लिये दोनों युवकों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि घायल युवक उत्कर्ष कुमार व अमरजीत सिंह चौहान बिहार के रहने वाले हैं वह दोनों युवक गाजियाबाद में पढ़ाई करते हैं और मसूरी घूमने आए हुए थे। एसडीआरएफ टीम में मनोज जोशी, रवि चौहान, सुशील कुमार, दीपक पंत, योगेश रावत, प्रवीण चौहान मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें