Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखण्डः पंतनगर के मनोज कार्की को बैंगलुरु में मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल!...

उत्तराखण्डः पंतनगर के मनोज कार्की को बैंगलुरु में मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल! परिवार में खुशी की लहर, शुभचिंतकों ने दी बधाईयां

पंतनगर। जवाहरनगर के कार्की विहार निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी व पंतनगर विवि से सेवानिवृत्त पूर्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी कैप्टन कुंवर सिंह कार्की के बेटे मनोज कार्की को बैंगलुरु में सम्मानित किया गया। उन्हें कमानडेंट सीमा सुरक्षा बदल की उत्कृष्ट सेवा हेतु महामहिम राष्ट्रपति के प्रतिनिधि एयर मार्शल और रेडीश ने बैंगलुरु में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। बता दें कि मनोज कार्की वर्तमान समय में उड़ीसा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मनोज कार्की ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कैंपस स्कूल से की तथा हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा पंतनगर इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की। उन्होंने बीएससी एग्रीकल्चर व एमएससी एग्रीकल्चर की डिग्री पंतनगर विश्व विद्यालय से प्राप्त की। वे 25 वर्षो से अधिक समय से देश को अपनी सेवाएं दे रहे है। कैप्टेन कुंवर सिंह कार्की मूल रूप से ग्राम तैलमेनारी पोस्ट बिंता अल्मोड़ा के मूल निवासी हैं उनका सबसे छोटा पुत्र नीरज भी भारतीय सेना मे कर्नल के पद पर वर्तमान समय मे जोधपुर मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दोनों सैन्य अधिकारी वरिष्ठ समाज सेवी राज कार्की के छोटे भ्राता हैं। मनोज की इस उपलब्धि पर पिता कुंवर कार्की, मां हेमा कार्की, भाई राज कार्की समेत शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें