Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखण्डः हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही! अवैध निर्माण को किया सील

उत्तराखण्डः हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही! अवैध निर्माण को किया सील

हरिद्वार। जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में सोमवार को भी अवैध निर्माण, कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज आशीष अग्रवाल द्वारा रोड न0-03 सुमननगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, हितबद्व व्यक्ति द्वारा निकट सुमननगर चौकी बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, जे0एस0पंवार, जय मॉ राजेश्वरी एसोसिएट द्वारा बंधा न0-2 सुमननगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, विपिन कुमार चौहान द्वारा डेन्सो चैक बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी एवं नमित कुमार व सचिन त्यागी द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियन्ता आकाश जगूडी, श्रेत्रीय सुपरवाइजर मुकेश कुमार, ललित कुमार, किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सील किया गया।
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें