Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यसीबीएसई बोर्ड रिजल्टः 12वीं के नतीजे घोषित! देहरादून रीजन 15वें स्थान पर,...

सीबीएसई बोर्ड रिजल्टः 12वीं के नतीजे घोषित! देहरादून रीजन 15वें स्थान पर, पढ़ें कहां चेक कर सकते हैं परिणाम

देहरादून। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। सुबह से ही रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। खबरों के मुताबिक इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा है। राजधानी दून की बात करें तो यहां 80.26 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रीजन के हिसाब से त्रिवेंद्रम देश में प्रथम, बेंगलुरू दूसरे, चेन्नई तीसरे, दिल्ली वेस्ट चौथे, दिल्ली ईस्ट छठे और नोएडा 14वें स्थान पर व देहरादून रीजन 15वें स्थान पर है। वहीं लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। छात्राओं को रिजल्‍ट प्रतिशत 90.68 और छात्रों का प्रतिशत 84.67 रहा। देशभर में सीबीएसई के कुल 16 रीजन हैं। इनमें देहरादून रीजन 15वें स्थान पर है। बीते साल के मुकाबले पास प्रतिशत में 5.13 प्रतिशत की गिरावट आई। 2021-22 में 85.39 पास प्रतिशत रहा था। सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में हरिद्वार डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल के छात्र रवित चतरथ ने शहर टॉप किया है। पीसीएम वर्ग के रवित चतरथ में 98.4% अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर डीएवी पब्लिक स्कूल की कला वर्ग की छात्रा मेघा राठी और डीपीएस रानीपुर से कामर्स के छात्र तनीस कुमार ने 97.2 प्रतिशत लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं पौड़ी जिले में बीआर मॉर्डन स्कूल के आयुष लिंगवाल ने 98 तथा संध्या ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें