Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यबड़ी खबरः ओडिशा में फिर हुआ रेल हादसा! बेपटरी हुईं मालगाड़ी की...

बड़ी खबरः ओडिशा में फिर हुआ रेल हादसा! बेपटरी हुईं मालगाड़ी की पांच बोगियां, पुलिस मौके पर पहुंची

नई दिल्ली। ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां बरगढ़ में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की 5 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। खबरों के मुताबिक मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा था और इसके 5 डिब्बे बरगढ़ में पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले शुक्रवार को ओडिशा में दर्दनाक रेल हादसा हुआ था। इस हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1100 लोग जख्मी हुए हैं। मृतकों में 187 शवों की पहचान नहीं हो पाई है। दरअसल बालासोर में बहानगा बाजार स्टेशन के पास ये हादसा हुआ था। यहां चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। इसके बाद कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ये डिब्बे पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें