Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यबड़ी खबरः उत्तराखण्ड में एक और हादसा! खड़े ट्रक से टकराई बाइक,...

बड़ी खबरः उत्तराखण्ड में एक और हादसा! खड़े ट्रक से टकराई बाइक, चालक की दर्दनाक मौत

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक और हादसा हुआ है। यहां प्रेमनगर में खड़े ट्रक से बाइक टकराने से बाइक चालक की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शेरपुर निवासी शुभमपाल रात करीब 11 बजे प्रेमनगर से अपने घर की तरफ आ रहा था। हिमगिरी कालेज के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था, जिस पर इंडीकेटर भी नहीं चल रहे थे। अंधेरा अधिक होने के चलते बाइक ट्रक से जा टकराई, जिसके कारण शुभम पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मृतक के भाई सुनील पाल की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें