देहरादून। बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आज सुबह उत्तराखण्ड पहुंचे। वह विशेष चार्टेड प्लेन से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रशंसकों में फोटो खिंचवाने की होड़ भी देखने को मिली, हांलाकि सुरक्षा के चलते ज्यादा लोगों को उनके पास नहीं पहुंचने दिया गया। खबरों की मानें तो उनके कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया था। जिस कारण उनके एयरपोर्ट आने के बाद ही एयरपोर्ट कर्मियों को पता चला। लंबे समय से चर्चा में बने हुए मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले उत्तराखंड पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं।
बड़ी खबरः उत्तराखण्ड पहुंचे बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेन्द्र शास्त्री! गोपनीय रखा गया कार्यक्रम, कड़ी सुरक्षा के बीच बदरीनाथ धाम के लिए हुए रवाना
सम्बंधित खबरें