देहरादून। उत्तराखण्ड में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, बावजूद इसके वाहनों की स्पीड़ में कमी नहीं देखी जा रही है। आज गंगोत्री से उत्तरकाशी मुख्यालय आ रही रोडवेज बस के टायर सड़क से बाहर निकल गए। गनीमत रही कि हादसा में किसी भी यात्री को कोई क्षति नहीं पहुंची। इस दौरान बस में सवार 32 यात्रियों की जिंदगी बाल-बाल बची। थाना प्रभारी दिलमोहन बिष्ट ने बताया की चालक ने गलत साइड में स्टेयरिंग काट दी थी। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गयी। आनन-फानन में यात्री बाहर निकले। इस दौरान मौके पर भगदड़ का माहौल देखने को मिला। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। वहीं बस को निकालने के लिए क्रेन बुलाई जा रही है।