Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यबागेश्वरः पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की तैयारी! अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों...

बागेश्वरः पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की तैयारी! अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

बागेश्वर। जिले में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसको लेकर आज अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि एवं पर्यटन से संबंधित गतिविधियों में वृद्धि के साथ ही वाहनों के अधिक दबाव होने के चलते छोटे-छोटे पार्किंग निर्माण किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा स्थानीय लोगों के पास वाहन बढ़ रहे है साथ ही टैक्सी भी बढ़ रही है, साथ ही जनपद में वर्ष भर पर्यटकों का आवागमन होता रहता है, इसलिए जनपद के सभी शहर-कस्बों में पार्किंग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा जनपद में आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों के लिए भी सार्वजनिक सुलभ पार्किंग की उपलब्धता न होने से मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग की जाती है, जिससे आय दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों व अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय को निर्देश दिए कि वे छोटी-छोटी पार्किंग स्थल चिन्हित करें, ताकि उन स्थलों को पार्किंग के लिए विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति निजी भूमि में पार्किंग संचालित करना चाहता है वह भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भूमि स्वामी स्वंय अथवा संयुक्त रूप से भी वाहन पार्किंग विकसित किए जाने के लिए प्राधिकरण में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी, निकाय अधिकारी अथवा निजी भू.स्वामी पार्किंग स्थल का चयन करते हुए प्रस्तावित भूमि की मुख्य मार्ग से दूरी तथा पार्किंग की वास्तविक उपयोगिता का निर्धारण कर आंख्या सहित संस्तुति हेतु प्राधिकरण में प्रस्तुत करेंगे। पार्किंग स्थल का जिला स्तरीय समिति द्वारा हितभागियों के साथ बैठक कर वाहनों के पार्किंग हेतु यूजर चार्जेज का निर्धारण किया जायेगा। बैठक में उपजिलाधिकारी हरगिरि, वरिष्ठ कोषाधिकारी जुनैद अनवर, अधि.अभि. लोनिवि राजकुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, अधि.अधि. नगर पंचायत गरूड़ राजेश जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें