Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअपराधनशा मुक्त होगा उत्तराखंड! दो महीने में एक करोड़ की ड्रग्स बरामद,...

नशा मुक्त होगा उत्तराखंड! दो महीने में एक करोड़ की ड्रग्स बरामद, 291 तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त करने की मुहीम के तहत ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान तेज कर दिया गया है इसी मुहिम के तहत बीते दो माह में देहरादून पुलिस ने धरपकड़ कार्रवाई को तेज करते हुए 146 मुकदमे दर्ज कर 151 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है इतना ही नहीं इस कार्रवाई के दौरान 8 किलो 636 ग्राम चरस, 1 किलो 220 ग्राम स्मैक, 70 किलो गांजा, 13800 नशीली गोलियां, 10600 नशीले कैप्सूल और 140 नशीले इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं। कब्जे में लिए गए मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 42 लाख से अधिक आंकी गई है।

वहीं दूसरी ओर अवैध शराब तस्करी मामले में भी आबकारी अधिनियम के तहत पिछले 2 महीनों मे 139 मुकदमे दर्ज किये गये हैं। जिसमें 140 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस धरपकड़ के दौरान 130 पेटी अंग्रेजी शराब, 66 पेटी देशी शराब और 1463 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है कब्जे में ली गई अवैध शराब की कीमत 14 लाख 80 हजार से अधिक आंकी गई है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत देहरादून जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नशा करने वाले 6952 व्यक्ति को चिन्हित करते हुए 6279 लोगों का प्रोफाइल तैयार किया गया है इनमें से 5018 लोगों की उनके अभिभावकों और पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में पुलिस काउंसलिंग कर नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई है. नशा तस्करी में लिप्त 1224 अभियुक्तों का प्रोफाइल तैयार कर उनके विरुद्ध नियमित रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है 2500 पुलिसकर्मियों को नशे का सेवन न करने और नशे के उन्मूलन के लिए सार्थक प्रयास करने में शपथ दिलाई गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें