Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeहल्द्वानीहल्द्वानी– छठ पूजा के दौरान यह रहेगा शहर का ट्रैफिक प्लान, परेशानी...

हल्द्वानी– छठ पूजा के दौरान यह रहेगा शहर का ट्रैफिक प्लान, परेशानी से बचने के लिए लिंक में क्लिक करें…

हल्द्वानी। छठ पूजा के दौरान दो दिन रविवार और सोमवार को शहर में डायवर्जन /यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

डायवर्जन प्लान 30 अक्टूबर की शाम 3 बजे से दिनांक 31 अक्टूबर की सुबह 10:00 बजे तक लागू रहेगा।

🔹 रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन टीपी नगर तिराहे से होंडा शोरूम तिराहा होते हुए मंडी, तीनपानी गोलापुल रोड का प्रयोग कर काठगोदाम को जायेंगे ।

🔹 रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन टीपी नगर से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए अपने गन्तब्य स्थल को जायेंगें ।

🔹 हल्द्वानी शहर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन एफ०टी०आई० तिराहे से सुशीला तिवारी की तरफ नहीं आयेंगे। यदि कोई भारी वाहन जैसे तेल गैस दूध आदि वाहन आते है तो एफ०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर गॉधी इण्टर कॉलेज तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य स्थल को जायेंगे ।

🔹 हल्द्वानी शहर से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन एफ०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर गॉधी इण्टर कॉलेज तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य स्थल को जायेंगे ।

बैरीयर / वन वे
🔹फायर स्टेशन तिराहे से किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का राजपैलेस होटल तिराहे की तरफ प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

🔹कैंसर अस्पताल तिराहे से आने वाले किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का सुशीला तिवारी अस्पताल पार्किंग की तरफ प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें