Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeनैनीतालनैनीताल–पैराग्लाइडिंग संचालन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए निष्पक्ष...

नैनीताल–पैराग्लाइडिंग संचालन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए निष्पक्ष तकनीकी समिति करेगी सर्वे

नैनीताल। जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर भीमताल क्षेत्र में सुरक्षित पैराग्लाइडिंग संचालन को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से पैराग्लाइडिंग मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार विमर्श कर कई निर्णय लिए गए। शनिवार को साहसिक खेल कार्यालय भीमताल में पैराग्लाइडिंग मॉनिटरिंग समिति के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी नैनीताल राहुल साह की अध्यक्षता में सुरक्षित पैराग्लाइडिंग संचालन में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पैराग्लाइडिंग के दौरान आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक एंबुलेंस व्यवस्था तथा टेक ऑफ में आ रही समस्याओं तथा साफ-सफाई और उड़ान के डिजिटल रिकॉर्ड में रखरखाव तथा नए पैराग्लाइडिंग आवेदनों पर समिति द्वारा विचार विमर्श किया गया। जिसके पश्चात निर्णय लिया गया कि क्लस्टर वाइज पैराग्लाइडिंग संचालन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए निष्पक्ष तकनीकी समिति का सर्वे कराया जाना आवश्यक है जिसके लिए यह प्रकरण पर्यटन मुख्यालय भेजा जाएगा। इसी तरह नई आवेदनों की साइट के सर्वेक्षण के लिए भी निष्पक्ष तकनीकी समिति को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में साहसिक खेल अधिकारी बलवंत कपकोटी तथा सभी पैराग्लाइडिंग फर्म के संचालक और नए आवेदक मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें