Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
HomeIndiaउत्तराखण्डः लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच...

उत्तराखण्डः लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच कड़ा मुकाबला

हल्द्वूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद एनएसयूआई और एबीवीपी में कड़ा मुकाबला है, जिसमे दोनो संगठनों में आये दिन तनातनी बनी रहती हैं। कभी एक दूसरे के समर्थक पोस्टर फाड़ राजनीति करते हैं तो कभी आई कार्ड वितरण में तनातनी बन जा रही है। बीते दिनों एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजा धामी के परीक्षा परिणामों में अचानक फेल हो जाने पर महाविद्यालय में बखेड़ा खड़ा हो गया, जिसके बाद एनएसयूआई समर्थकों ने एबीवीपी समर्थकों पर मारपीट किये जाने का आरोप लगाया। वहीं एनएसयूआई द्वारा आनन-फानन में प्रत्याशी बदलते हुए तनुजा सामंत को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित करते हुए मैदान में उतारा है। वहीं एनएसयूआई ने राजनीतिक दबाव में एबीवीपी पर आरोप लगाते हुए राजा धामी को फेल करवाये जाने का आरोप लगाया है। वहीं एबीवीपी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कार्तिक रजवार ने आरोपों को निराधार बताते हुए परीक्षा परिणामों की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही उन्होंने एनएसयूआई पर एबीवीपी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये जाने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छात्रों से अनुशासन में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रचार किये जाने की हिदायत देते हुए दोनों पक्षों को समझाया है। नही मानने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें