नैनीताल। सितार वादक व लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल , भीमताल के छात्र हर्षित कुमार आगामी 28 जनवरी को बैंगलोर में गन्धर्व भूषण अवार्ड से सम्मानित होंगे।
इस अवसर पर उन्हें गुरुदेव रविशंकर मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर तथा संगीत जगत के गणमान्य लोगों के बीच अपनी प्रस्तुति पेश करने का अवसर प्राप्त होगा ।
मालूम हो कि कल्चरल फैस्टेवल भाभ 2023 में हर्षित कुमार को पद्म विभूषण पंडित हरि प्रसाद चौरसिया , पद्मभूषण पंडित सजन मिश्रा , पद्मभूषण पद्मा सुब्रमण्यम , पद्मभूषण सुधा रघुनाथन , पद्म श्री सुमित्रा गुहा , पद्म श्री डॉ. पुरू दधीच , संगीत सम्राट चित्रविना रवि किरण एवं एस ० एन ० ए ० के चेयरमैन प्रा ० सन्ध्या पुरेचा से रूबरू होने व अवार्ड प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
बता दें की हर्षित अपने दादा गुरू सुरेश कुमार सितार वादक ( लखनऊ घराना ) व अपने पिता अमृत कुमार से संगीत की शिक्षा ले रहे हैं । हर्षित कुमार उत्तराखण्ड से एक मात्र बाल सितार वादक के रूप में गन्धर्व भूषण अवार्ड से सम्मानित होंगे ।
इससे पहले हर्षित राष्ट्रीय बाल प्रतिभा सम्मान , युवा महोत्सव सम्मान , नई दिशा समिति एवं जालन्धर , लखनऊ , यमुनानगर कलकत्ता आदि स्थानों में संगीत कला तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर सम्मानित हो चुके हैं, साथ ही हर्षित का चयन भारत सरकार ( सीसीआरटी ) द्वारा छात्रवृति के लिए हुआ है। वहीं आने वाले 26 नवम्बर को रचना महोत्सव अल्मोड़ा में भी हर्षित सितार वादन की प्रस्तुति देंगे । हर्षित की उपलब्धियों पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस नेगी , लेक्स परिवार के शिक्षक संगीत गुरूजन व रंगकर्मियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।