Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeनैनीतालनैनीताल में तल्लीताल व मल्लीताल पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई...

नैनीताल में तल्लीताल व मल्लीताल पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई होटलों व रिसॉर्ट में अनियमितताएं पाए जानें पर सीज करने के साथ ही की चालानी कार्रवाई

होटलों में चैकिंग करती मल्लीताल पुलिस
होटलों की चैकिंग करती तल्लीताल पुलिस

नैनीताल। होटल व रिसॉर्ट की संयुक्त चेकिंग के दौरान तल्लीताल व मल्लीताल पुलिस ने होटलों में अनियमितताएं पाए जानें पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सीज करने के साथ ही की चालानी कार्रवाई।

जिसमे तल्लीताल पुलिस ने होटलों में अनियमितता पाए जाने पर 8 कमरे सीज, कर्मचारी सत्यापन ना होने पर पुलिस एक्ट के तहत 50 हजार की चालानी कार्रवाई की हैं। तो वहीं दूसरी ओर मल्लीताल पुलिस ने होटलों में अनियमितता पाए जाने पर 5 होटलो का धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत 50 हजार रुपए का चालान किया गया।
रविवार को थाना तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी , पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार , जिला पर्यटन अधिकारी, नगर पालिका नैनीताल व थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर के नेतृत्व में थाना तल्लीताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे गेस्ट हाउस में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को सघन चेकिंग अभियान के दौरान होटल/रिजॉर्ट्स/होमस्टे में कई अनियमितताएं मिली जिसपर निम्नलिखित कार्यवाही की गई।
1. अतिथि होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 04 कमरे सीज किए गए
2. कम्फर्ट होटल एंड पीजी में अनिमियतता पाए जाने पर 02 कमरे सीज किए गए साथ ही इसके
किचन और परिसर में गंदगी पाए जाने पर नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा 5000 रुपए का चालान किया गया इसके अतिरिक्त उक्त होटल एंड पीजी में कर्मचारियों का सत्यापन नही पाए जाने पर तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया
3. Arcadia होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 02 कमरे सीज किए गए तथा कर्मचारियों के सत्यापन नही पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया।
4. होटल लेक इन वुड में अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
5. होटल जीवाजी में कस्टमर की आईडी ना दिखाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी ज्योलिकोट के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा होटल/रिजॉर्ट की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत 10000-10000 रुपए के 03 चालान किए गए।
दूसरी ओर थाना मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल प्रीतम सिंह के नेतृत्व में थाना मल्लीताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे व गेस्ट हाउस की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया।
सघन चेकिंग अभियान के दौरान होटल/रिजॉर्ट्स/होमस्टे में अनियमितता पाए जाने पर पुलिस टीम ने निम्नलिखित कार्यवाही की गई।
अनियमितता पाए जानें पर पुलिस ने वेलवेडीयर होटल, स्टार गेस्ट हाउस, नैनी गेस्ट हाउस,होटल निलमराज व मेफियर होटल में धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत 10-10हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें