Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeनैनीतालयहां ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी की गैस से गर्भवती...

यहां ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी की गैस से गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत, प्रसूता की हालत गंभीर

नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में अंगीठी की गैस लगने से एक दंपती बेहोश हो गए। जिन्हे पड़ोसियों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां पति की हालत खतरे से बाहर हैं, जबकि उसकी पत्नी के गर्भ में पल रहे नवजात की मौत हो गई। जिससे पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ तल्लीताल निवासी दीपिका और ललित ने शनिवार शाम को ठंड से बचने के लिए अपने कमरे में अंगीठी जलाई और सो गए। इसी बीच उनके मकान मालिक ने देखा कि उनके किराएदार के कमरे में तेज अंगीठी का धुआं निकल रहा था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। काफी देर बाद ललित किसी तरह उठा और लड़खड़ाते हुए दरवाजा खोलते ही बेहोश हो गया। पड़ोसियों ने देखा की दंपती बेहोश है तो उन्होंने आनन फानन में उन्हे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामले में बीडी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलएमएस रावत ने बताया जांच में पता चला कि दीपिका व ललित अंगीठी की गैस लगने के कारण कमरे में ही बेहोश हो गए थे। गैस के कारण दीपिका के गर्भ में पल रहे आठ माह के बच्चे की मौत हो गई है। दीपिका की स्थिति अब भी गंभीर है इसलिए उसे निगरानी में रखा गया है। महिला के पति को अस्पताल से छुट्टी दे दी है। घटना के बाद से परिजनों बेहद दुखी हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें