Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeनैनीतालकुमाऊं विश्वविद्यालय की डॉ. मोनिका मटियानी का हुआ प्राग, चेक गणराज्य...

कुमाऊं विश्वविद्यालय की डॉ. मोनिका मटियानी का हुआ प्राग, चेक गणराज्य के इंसिट्यूट ऑफ माइक्रो मॉलिक्यूलर केमिस्ट्री में शोध पद पर चयन

नैनीताल। कुमाऊं विश्विद्यालय की डॉ. मोनिका मटियानी का इंस्टीट्यूट ऑफ मैक्रोमोलेक्यूलर केमिस्ट्री, प्राग, चेक गणराज्य में शोध पद पर चयन हुआ है। उन्होंने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह नैनोसाइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर, रसायन विज्ञान विभाग, डी.एस.बी. परिसर , कुमाऊं विश्वविद्यालय , नैनीताल से प्रोफेसर नन्द गोपाल साहू की देखरेख में पीएचडी की डिग्री पूरी की है। इससे पहले, उन्होंने रानीखेत से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, उसके बाद उन्होंने डी.एस.बी. परिसर , नैनीताल से इंस्पायर फेलो के रूप में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। अपनी पीएचडी के दौरान, उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए ग्रेफीन ऑक्साइड आधारित नैनोकैरियर्स के विकास पर काम किया है। उन्होंने CSIR NET-JRF, GATE, U-SET परीक्षायें उत्तीर्ण करने के साथ-साथ कई शोध लेख और पुस्तक अध्याय प्रकाशित किए हैं, जिसके लिए उन्हें अपने शोध क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक मंचों से कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। चेक गणराज्य में, डॉ. मोनिका टिश्यू इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों के लिए पॉलीमर आधारित कम्पोजिट के विकास पर शोध करेंगी।

डॉ मोनिका अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रघुराज सिंह मटियानी,माता नीलम मटियानी एवं परिवारजनों, अपने पीएचडी पर्यवेक्षक प्रोफ़ेसर नंद गोपाल साहू व कोहली साहू, सभी शिक्षकों, डॉ मनोज काराकोटी, सभी सीनियर्स, सहयोगियो, जूनियर्स को दिया है।
उनकी इस सफलता पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी कुलसचिव दिनेश चंद्र, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष व विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर ए.बी मेलकानी, शोध डायरेक्टर प्रोफेसर ललित तिवारी व प्रोफेसर नंद गोपाल साहू, कोहली साहू एवं उनके समस्त गुरुजनों ने बधाई ज्ञापित की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें