भवाली नगर में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए
भवाली नगरपालिका नगर के प्राकृतिक जल श्रोतो को रिचार्ज करने का कार्य कर रहीं है। जिस संबंध में पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया की जल संस्थान कैम्पस मैदान में जहां वर्षों पूर्व नगर की पेयजल व्यवस्था के लिए 4 टयूबवैल खोदे गये थे। लेकिन जनदबाव व प्राकृतिक जल स्रोतों के जल स्तर घटने से उत्पन्न पेयजल समस्या के निराकरण के लिए पालिका द्वारा प्राकृतिक जल श्रोतो को पुनर्जीवीत करने व ट्यूबवेल के पानी की रिचार्ज क्षमता को बढ़ाने के लिए पालिका द्वारा इस अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है। उन्होने बताया की जल स्रोतों की रिचार्ज क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य के साथ ही पालिका इसे भवाली नगर के आकर्षक स्थल के रूप में भी विकसित करेगी।