देहरादून। उत्तराखण्ड में अगले साल यानी कुछ समय बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लगातार अपडेट ले रहे हैं वहीं पार्टी के बड़े चेहरे लगातार उत्तराखण्ड का दौरा कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी उत्तराखण्ड का दौरा कर चुके हैं और कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन में जोश भरने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आप के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने देहरादून स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी, कि दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। उनका दौरा 30 और 31 दिसंबर को होगा। आप प्रवक्ता ने बताया कि गोपाल राय एक समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, मुख्यमंत्री चेहरा कर्नल कोठियाल, सह प्रभारी उमा जोशी, राजीव चौधरी, प्रवीण देशमुख और तमाम इलेक्शन कमिटी के सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आखिरी के 45 दिन आम आदमी पार्टी के लिए बहुत जरूरी है और पार्टी संगठन इन 45 दिनों में अपनी जान झोक देंगी।