Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडबोर्ड परीक्षाओं में टॉपर्स ने दिया शिक्षकों को कामयाबी का श्रेय, टिहरी...

बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर्स ने दिया शिक्षकों को कामयाबी का श्रेय, टिहरी के मुकुल रहे टॉपर

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा मे मुकुल सिस्वाल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तराखंड मे टाँप किया है। ये थौलधार विकासखण्ड के कैच्छू गाँव के निवासी है। मुकुल के पिता राकेश सिलस्वाल सोशल वर्कर के साथ कमान्द बाजार मे एक छोटी सी दुकान चलाते है और माता पूजा देवी गृहणी और दुकान चलाने में पति की मदद भी करती है। मुकुल अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षक जगूड़ी को देता है।
वही हाईस्कूल परीक्षा मे 98,6 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले आयुष जुयाल के पिता मनोज जुयाल आई सी कमान्द मे जीव विज्ञान के प्रवक्ता है व माता अनीता जुयाल भी प्राइमरी स्कूल मे शिक्षिका है। आयुष इसका श्रेय अपने दादा व गुरूजनो को देते है आयुष के पिता ने बताया कि इससे पूर्व आयुष के बड़े भाई अमन जुयाल भी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मे 12 वाँ व इन्टर मे 14 वाँ स्थान प्राप्त किया था।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मे भागीरथी विद्या मन्दिर कण्डीसौड़ के तीन छात्र छात्राओं ने 15 वी रैंक तक स्थान बनाने मे सफलता हासिल की जिसमे 10 वीं रैंक हासिल करने वाले भागीरथी विद्या मन्दिर कण्डीसौड़ के देवराज के पिता बिशन सिह राणा कृषि विभाग मे कार्यरत है व माता गृहणी है।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मे 11वाँ स्थान प्राप्त करने भागीरथी विद्या मन्दिर कण्डीसौड़ की समृति रमोला ने उत्तरकाशी जनपद के बड़ी मणी गाँव की रहने वाली है समृति रमोला के पिता जयवीर रमोला मजदूरी का काम करते है तथा माता पुष्पा रमोला गृहणी है ये अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो को देती है।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इसी विद्यालय की शीतल राणा ने 15 वी रैंक हासिल कर सफलता हासिल की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें