Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडशिक्षिका पर लगा जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप! स्कूल में हंगामा,...

शिक्षिका पर लगा जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप! स्कूल में हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के स्कूल की एक शिक्षिका पर कुछ छात्र-छात्राओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। छात्रों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही छात्रों के साथ असमानता का व्यवहार करने का भी गंभीर आरोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख स्कूल में पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस के हस्तक्षेप व बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

बीएचईएल के एक स्कूल में परिजनों ने हंगामा करते हुए शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका स्कूल के कुछ ही छात्रों को टारगेट करते हुए उनके साथ असमानता का व्यवहार करती हैं। परिजनों का आरोप है कि पिछले दिनों स्कूल की तरफ से एक पत्र भेजा गया इसमें स्कूल द्वारा किसी भी छात्र पर कार्रवाई करने पर परिजनों को हस्तक्षेप ना करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि यह पत्र केवल कुछ ही छात्र-छात्राओं के घर भेजा गया था। परिजनों का कहना है कि स्कूल की शिक्षिका द्वारा लगातार बच्चों को टॉर्चर करने का कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं अब बच्चों के साथ जातिसूचक शब्दों का भी उपयोग किया जा रहा है। परिजनों ने शिक्षिका को दूसरे स्कूल में ट्रांसफर करने की मांग की है। इस पूरे मामले पर स्कूल की प्रिंसिपल संगीता चौहान का कहना है कि परिजनों ने छात्रों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने और छात्रों को गाली दिए जाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच चल रही है। अगर मामले में कोई शिक्षक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें