Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडचारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची 12 लाख के पार, पंजीकरण केंद्र...

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची 12 लाख के पार, पंजीकरण केंद्र के बाहर कतारों में खड़े होकर पंजीकरण करा रहे श्रद्धालु 

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । यहां अब तक तक साढ़े 12 लाख तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन के लिए पहुंचे हैं। 29 मई देर रात्रि तक 12 लाख 41 हजार से अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंचे हैं। आज यह आंकड़ा साढ़े 12 लाख से अधिक पहुंच गया। चारो धामों में यात्रा सुचारु है तथा मौसम सामान्य है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि आठ मई से 29 मई शाम तक 4,27,791 तीर्थयात्री धाम पहुंचे हैं। केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि छह मई से 29 मई शाम तक 3,97,933 तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे। इसमें हेलीकाप्टर से पहुंचे 40,960 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।

वहीं, गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि ती मई से 29 मई तक 2,38,342 और यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि तीन मई से 29 मई तक 1,77,132 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गए है। 29 मई देर रात तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या का योग 8,25,724 है।

प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्था होने के बावजूद पंजीकरण केंद्र के बाहर श्रद्धालु धूप में लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने को मजबूर हैं। गर्मी में परेशान श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए लायंस क्लब रायल की ओर से पानी की बोतलेंउपलब्ध कराई गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें