बारिश के समय पहाड़ो में अक्सरनदियों के जलभराव से स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वर्ष भी पहाड़ो में हो रही बारिश नदियों के जलस्तर को बढ़ा रही है। जिसके चलते पिथौरागढ़ भारी बरसात के चलते पुल के पास रखे गार्डर नदी के तेज बहाव में बह गए। यह घटना नाचनी क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां 2 दिन पहले हुई भारी बरसात के चलते जल का बहाव काफ तेज चला है। हालांकि इस गार्डर के बह जाने से पुल को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है, पुल पर यातायात सुचारू ढंग से चल रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह गार्डन पुल के पास रखे हुए थे जो पानी के तेज बहाव में बह गये।