मधुबन आर्ट्स द्वारा निर्मित व मोहित सनवाल द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म “टोकन नंबर 100” को देश के चार प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में विजेता का खिताब मिला है।
टोकन नंबर 100 को नवें लोकसिटी इंडियन फेस्टिवल में “बेस्ट फिल्म”, आठवें चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में “बेस्ट आविष्कारक फ़िल्म”, 15वे अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में “बेस्ट कांसेप्ट उप विजेता” और “मुंबई इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल” में नामित फिल्मों में स्थान पाया है।
टोकन नंबर 100 शॉर्ट फिल्म मधुबन आर्ट्स के यूट्यूब चैनल में भी उपलब्ध है।