Gadarpur। गुरुवार को उत्तराखंड में एक और सड़क हादसा हो गया जिसमें 2 लोगों की मौत और 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
क्या है मामला?
मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर का है जहां पर एक डंपर ने एक पिकअप ट्रक को टक्कर मारी जिसके कारण 2 लोगों की मृत्यु हो गई वही 2 लोग घायल भी हो गए, खबरों के मुताबिक एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए डंपर चालक के खिलाफ तहरीर भी दर्ज की है।
खबरों के अनुसार पिकअप चालक सुबह तड़के 4:00 बजे रुद्रपुर से गदरपुर की ओर रवाना था तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी। पिकअप में सवार लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल रमेश कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया।